दोनों के दावेदार तीन दिनों से लगा रहे थे धनबाद-निमियाघाट का चक्कर
Advertisement
तीसरे दिन मान लिया गया कि शव जुमराती मियां का
दोनों के दावेदार तीन दिनों से लगा रहे थे धनबाद-निमियाघाट का चक्कर सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत धनबाद : हाथ पर लिखा है जय श्री रामदेव, तो खतना भी हुआ है. शव जुमराती का है या संतोष कुमार शर्मा का इसे लेकर तीन दिनों से सस्पेंस जारी था. दोनों के परिजन शव पर […]
सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत
धनबाद : हाथ पर लिखा है जय श्री रामदेव, तो खतना भी हुआ है. शव जुमराती का है या संतोष कुमार शर्मा का इसे लेकर तीन दिनों से सस्पेंस जारी था. दोनों के परिजन शव पर दावा जता रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों परिवार जो भी दावे कर रहे थे, वे सही साबित हो रहे थे. ऐसे में एक ओर पुलिस महकमा तो दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन भी सकते में था. लेकिन सोमवार की रात निमियाघाट थाना में दोनों पक्ष की बैठक के बाद यह मान लिया गया कि मृतक यूपी का जुमराती मियां का था. शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. निमियाघाट के प्रभारी थानेदार विकेश मेहरा का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग आये थे. संतोष के परिजनों ने इस संबंध में लिखित दे दिया है. उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि शव संतोष का नहीं है.
डुमरी में संतोष नाम था दर्ज, पीएमसीएच में हो गया अज्ञात : शुक्रवार की रात (31 अगस्त) को युवक निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी फाटक के पास घायल अवस्था में मिला था. आसपास के लोग उसे डुमरी रेफरल अस्पताल ले गये. वहां रजिस्टर में उसका नाम संतोष कुमार शर्मा दर्ज हुआ था. घटनास्थल पर युवक की बैशाखी व वोटर कार्ड मिला था. हालत गंभीर होने के बाद युवक को 108 एंबुलेंस से पीएमसीएच धनबाद लाया गया. लेकिन यहां 108 एंबुलेंस ने युवक को अज्ञात कहकर भर्ती करा दिया.
यही से यह सस्पेंस शुरू हो गया.
जब्बार का पक्ष
उत्तर प्रदेश के गोंडा के विशुनपुर बैरिया निवासी जब्बार अली का कहना था कि शव उनके बेटे जुमराती का है. वह घर से बाहर चला गया था, उसकी खोजबीन की जा रही थी. इस बीच उसका शव पीएमसीएच में होने की बात पता चली. उसका कैंसर से दाहिना पैर कट गया था. खतना हुआ था.
बाल किशुन का पक्ष
गिरिडीह के गावां के माल्डा निवासी बाल किशुन शर्मा ने बताया कि शव उसके बेटे संतोष कुमार शर्मा का है. एक बीमारी में उसका दाहिना पैर काट दिया गया था. उसके हाथ में श्री राम गोदना से लिखा है.
कुछ वर्ष वह बाहर गया था, इसके बाद घर आ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement