बीबीएमकेयू में 300-300 बेड के दो गर्ल्स हॉस्टल बनेंगे
Advertisement
बीएसएल : 74 खिलाड़ी किये गये सम्मानित
बीबीएमकेयू में 300-300 बेड के दो गर्ल्स हॉस्टल बनेंगे एक हॉस्टल विश्वविद्यालय परिसर व दूसरा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बनेगा धनबाद : अब वह दिन दूर नहीं है जब एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के हॉस्टल में रहने के लिए छात्राओं को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज […]
एक हॉस्टल विश्वविद्यालय परिसर व दूसरा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बनेगा
धनबाद : अब वह दिन दूर नहीं है जब एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के हॉस्टल में रहने के लिए छात्राओं को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 300 बेड का एक और गर्ल्स हॉस्टल खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा व कौशल विकास सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) को पत्र लिख कर विश्वविद्यालय में 300-300 बेड की क्षमता वाली दो गर्ल्स हॉस्टल खोलने की जानकारी दी है. इसमें दूसरा हॉस्टल बीबीएमकेयू के भेलाटांड़ स्थित परिसर में बनेगा.
वर्तमान हॉस्टल की क्षमता 350 बेड
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज परिसर में मौजूदा गर्ल्स हॉस्टल की क्षमता 350 बेड है. दूसरा हॉस्टल बनने के बाद इसकी क्षमता 650 हो जायेगा. हालांकि दूसरा हॉस्टल पॉलिटेक्निक के समीप कॉलेज के प्रस्तावित दूसरे कैंपस में बनाया जायेगा. इस कैंपस में 12 एकड़ जमीन है. पॉलिटेक्निक के पास दूसरे कैंपस को विकसित करने के लिए वर्ष 2015-16 में कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था. दूसरा हॉस्टल खोलने की मंजूरी मिलने के बाद पॉलिटेक्निक के पास स्थित दूसरा कैंपस के भी जल्द विकसित होने की उम्मीद जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement