Advertisement
पानी के लिए तरस रही झरिया और आसपास की पब्लिक
जोड़ापोखर : जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से दूसरे दिन मंगलवर को भी जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ. इधर दामोदर नदी में तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने के कारण जलस्तर 11 आरएल बढ़ गया है. तेज बहाव के कारण पानी में डूबे वॉल्ब की पूरी सफाई नहीं हो पायी है. इससे 12 एमजीडी जल भंडारण गृह […]
जोड़ापोखर : जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से दूसरे दिन मंगलवर को भी जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ. इधर दामोदर नदी में तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने के कारण जलस्तर 11 आरएल बढ़ गया है. तेज बहाव के कारण पानी में डूबे वॉल्ब की पूरी सफाई नहीं हो पायी है. इससे 12 एमजीडी जल भंडारण गृह में जल भंडारण प्रभावित होने से कई जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो सकी. वहीं झरिया में कुछ स्थानों पर आंशिक जलापूर्ति हुई.
जल संयंत्र केंद्र के कर्मियों ने बताया कि पांच में से चार मोटर खराब हैं. 480 एचपी का एक मात्र मोटर ही चालू है. इसके फुटबॉल में बार-बार कचड़ा भरने से जलापूर्ति में दिक्कत हो रही है. इससे सिर्फ झरिया में आंशिक जलापूर्ति हुई, जबकि बनियाहीर, डिगवाडीह, पाथरडीह, जामाडोबा, फूसबंगला, भागा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. कहा कि खराब मोटरों की मरम्मत के लिए जमाडा अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में स्थिति दयनीय बनी हुई है.
बिजली संकट से भी बाधा : कर्मचारियों ने बताया कि जामाडोबा आरएस फीडर से तीन बार बिजली कटी. वहीं जामाडोबा वाटर बोर्ड को एक घंटा ही बिजली मिल सकी. इससे झरिया में जलापूर्ति में दिक्कत हो रही है. जमाडाकर्मियों ने कहा कि जामाडोबा वाटर बोर्ड को बंद करने की साजिश रची जा रही है. एक-एक कर सारे मोटर पंप खराब होते जा रहे हैं. न तो विभाग कुछ कर रहा है न प्रशासन. अगर सांसद, विधायक जामाडोबा वाटर बोर्ड में जल गृह भंडारण का जायजा नहीं लिया तो जल्द ही केंद्र बंद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement