19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों ने भाइयों को बांधा रक्षा का सूत्र, बाजारों में रही रौनक, बच्चों में उल्लास

झरिया/जोड़ापोखर : झरिया व आसपास के क्षेत्रों में सावन पूर्णिमा पर राखी बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान हेठलीबांध व धर्मशाला रोड में बहनों ने राखी की थाली सजायी. मंदिरों में पूजा-अर्चना की. माथे पर तिलक लगाकर अपने भाइयों की कलाई में रंग बिरंगी राखियां बांधी. पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड […]

झरिया/जोड़ापोखर : झरिया व आसपास के क्षेत्रों में सावन पूर्णिमा पर राखी बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान हेठलीबांध व धर्मशाला रोड में बहनों ने राखी की थाली सजायी. मंदिरों में पूजा-अर्चना की. माथे पर तिलक लगाकर अपने भाइयों की कलाई में रंग बिरंगी राखियां बांधी. पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड की ओर से फूसबंगला आशीर्वाद भवन में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, पप्पू पंडित,जय भट्टाचार्य, सुजीत सिन्हा की कलाइयों पर योग समिति की बहन प्रीति सिन्हा, रूपा भट्टाचार्य, माया देवी ने राखी बांधी.
बलियापुर. बलियापुर क्षेत्र में रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई राखी बांधी. छोटे बच्चों में काफी उत्साह दिखा.
सावन पूर्णिमा पर अखंड हरिकीर्तन: अलकडीहा. जयरामपुर अस्पताल कॉलोनी में रविवार को रक्षा बंधन पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया गया. उसका समापन सोमवार को विधि विधान से होगा. पूजा अर्चना के बाद व्यास रामेश्वर गिरि ने अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की. यजमान के रूप में सत्येंद्र मिश्रा बैठे थे. इस दौरान प्रसाद का वितरण हुआ. मौके पर अगेंद्र मिश्रा, अशोक मिश्रा, संजय कुमार, फकीरा, अवधेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुभाष सिंह, सुदेश्वर भारती, पमपम पांडेय, मोहन पांडेय आदि थे.
लिलोरी पथरा में हवन पूजन : झरिया. सावन पूर्णिमा पर रविवार को मां लिलीरो स्थान लिलोरी पथरा में हवन पूजन किया गया. पंडित सुरेंद्र पंडित ने पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान बालक भोज का आयोजन हुआ. उसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उसके बाद भजन कीर्तन भी हुआ. मौक पर भरत राम, मुंद्रिका पंडित, लालू मंडल, जमुना राम, सुखदेव शर्मा, श्यामसुंदर मंडल, रामबालक राय, अखिलेश पांडेय, व्यास उपेंद्र राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें