धनबाद : बलियापुर के सुरुंगा बस्ती मोड़ पर शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान अपराधियों को पकड़ने में थानेदार समेत अन्य अफसर बाल-बाल बच गये. राजू कुमार महतो (पारबाद पहाड़ी गोड़ा) नामक क्रिमिनल ने थानेदार रामेश्वर उपाध्याय पर पिस्टल तान दी थी. अगर पुलिस बल की संख्या कम होती तो अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे. पुलिस भारी पड़ी और राजू समेत तीनों अपराधियों को दबोच लिया. पुलिस के साथ अपराधियों ने पटका-पटकी भी की.
15 से 20 मिनट तक पुलिस व अपराधियों में भिड़ंत हुई. अगर पुलिस के तीन-तीन अफसर व सशस्त्र बल नहीं होते तो अपराधी अपनी योजना में सफल हो जाते. इधर शनिवार को सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पिस्टल-गोली व मैगजीन के साथ पकड़ा गया है. उनके नाम दिनेश कुमार महतो (पिता स्व. सीताराम महतो, ढोकरा), राजू कुमार महतो (स्व. सुनील कुमार महतो, पारबाद पहाड़ी गोड़ा) राजेंद्र कुमार महतो उर्फ राजू (पिता मानिक चंद्र महतो, कुसमाटांड़). पुलिस ने एक अल्टो कार भी जब्त की है.
चेकिंग का नेतृत्व थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, सअनि सर्वजीत सिंह, एरिक टोप्पो व शंभु राम कर रहे थे. साथ में सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे. मौके पर बलियापुर थानेदार भी मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस चेकिंग देखकर अल्टो सवार तीन युवक भागने लगे. पुलिस वालों ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया. राजू महतो की तलाशी लेने पर एक नाइन एमएम की पिस्टल, एक गोली भरा हुआ मैगजीन मिला. दिनेश महतो व राजेंद्र महतो की जेब से नाइन एमएम की एक-एक गोली मिली. दिनेश डकैती रंगदारी व छिनतई के मामले में आरोपित है. प. बंगाल के काशीपुर थाना में अापराधिक मामले में वह आरोपित है. कार दिनेश के नाम से है.