Advertisement
मामा ने रंजय हत्याकांड में लिया भांजा का नाम!
धनबाद. रंजय सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा ने दबंग घराने से जुड़े भांजा का नाम लिया है. मामा ने स्वीकारा है कि भांजा के कहने पर ही रंजय की हत्या करायी गयी है. मामा ने राजंगज थाना में मंगलवार की आधी रात बाद चार घंटे तक […]
धनबाद. रंजय सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा ने दबंग घराने से जुड़े भांजा का नाम लिया है. मामा ने स्वीकारा है कि भांजा के कहने पर ही रंजय की हत्या करायी गयी है. मामा ने राजंगज थाना में मंगलवार की आधी रात बाद चार घंटे तक चली पूछताछ में रोते हुए यह राजफाश किया है. पूछताछ में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) मुकेश कुमार व सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी मौजूद थे.
पुलिस की यह पूछताछ आधिकारिक व तकनीकी नहीं थी. इस कारण पुलिस अफसरों ने मामा द्वारा किसी भांजा व नये लोगों के नाम लिये जाने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस मामा को भोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर यहां लायी है. रात होने के कारण मामा को राजंगज थाना में रखा गया था. कई घंटे की गैर आधिकारिक पूछताछ में मामा से रंजय हत्याकांड में दो दर्जन से अधिक सवाल किये गये.
मामा काफी डरा हुआ और भयभीत था. मामा ने कहा कि सही बोलने पर उसकी जान को खतरा है. धनबाद जेल में वह सुरक्षित नहीं है. दंबग घरानों का विवाद, रंजय की दबंगई व भांजा के साथ हुए विवाद के कारण ही उसकी हत्या की बात उसने कही है. रंजय की हत्या से लेकर धनबाद व उसके बाहर किये गये सभी अपराध की जानकारी मामा ने पुलिस अफसरों को दी है.
पुलिस रिमांड पर पूछताछ में होगा बयान दर्ज : पुलिस रंजय मर्डर केस में मामा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. रिमांड पर पूछताछ के दौरान ही उसका बयान रिकार्ड होगा. यही बयान कानूनन सही होगा. पुलिस इस दौरान मामा से संबंध रखने वाले भांजा व मामा के साथ रहने वाले दर्जन भर लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ करेगी. संबंधित लोगों का आमना-सामना भी कराया जा सकता है.
होगा टीआइ परेड : रंजय हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह सह केस के वादी राजा यादव से मामा की जेल में पहचान करायी जायेगी. कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में टीआइ परेड कराया जायेगा. राजा सिंह मैंशन का स्टाफ है. वह रंजय का काफी करीबी था. हत्या के वक्त रंजय के साथ स्कूटी पर वह पीछे बैठा था. अपराधियों ने रंजय की गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन राजा बच गया था. राजा ने ही फोटो से मामा की पहचान की थी.
पहले कहा था, गैंग्स के शूटरों से करायी हत्या : भोजपुर पुलिस ने मामा को दो अगस्त को चौरा थाना के बेरथ गांव से गिरफ्तार किया था. धनबाद पुलिस की पूछताछ में मामा ने स्वीकार किया था कि रंजय की हत्या उसने करायी है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के विक्की खान की मदद से भैया नामक शूटर को हायर किया था. विक्की ने ही हथियार दिया था.
रंजय की हत्या में शूटर व मामा द्वारा उपयोग की गयी बाइक, हथियार को खोजने में पुलिस जुटी है. पुलिस सबसे पहले विक्की को खोज रही है जिसने मामा को शूटर व हथियार उपलब्ध कराये थे. पुलिस मामा के मोबाइल नंबर के आधार पर वासेपुर के विक्की के मोबाइल नंबर का पता लगा रही है. वासेपुर में आठ-आठ विक्की होने से पुलिस को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement