Advertisement
निगम के जेई पर घूस मांगने का आरोप, थाने में समझौता
धनबाद : नगर निगम के जेई संतोष कुमार पर पीएम आवास में 25 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है. नगर निगम ऑफिस से पुलिस जेई संतोष कुमार को पकड़ थाना ले आयी. थाना में तीन घंटे बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया. दोनों अपने-अपने घर लौट गये. क्या है मामला : लोहारकुल्ही […]
धनबाद : नगर निगम के जेई संतोष कुमार पर पीएम आवास में 25 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है. नगर निगम ऑफिस से पुलिस जेई संतोष कुमार को पकड़ थाना ले आयी. थाना में तीन घंटे बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया. दोनों अपने-अपने घर लौट गये.
क्या है मामला : लोहारकुल्ही निवासी ईला देवी को इंदिरा आवास मिला है.
ईला की पुत्री ने आरोप लगाया कि आवास की पहली किस्त की राशि रिलीज करने के लिए जेई ने पांच हजार रुपये घूस लिये. प्रति किस्त पांच हजार रुपये मांग रहे हैं. पैसे नहीं देने पर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ईला की बेटी व परिवार के लोगों ने निगम में मेयर ऑफिस जाकर शिकायत की. मेयर ने जेई संतोष को बुलाया तो उसने घूस मांगने की बात को गलत बताया.
जेई का कहना था कि काम पूरा नहीं हुआ. पैसा भुगतान करने का दबाव दिया जा रहा है. दोनों पक्ष मेयर ऑफिस में ही भिड़ गये. मेयर ने धनबाद थानेदार को सूचना दी. पुलिस जेई के साथ महिला को भी थाना ले आयी. पीएम आवास लेने वाली महिला की बेटी से कहा गया कि जेई के खिलाफ लिखित दें. माफीनामा के बाद दोनों पक्षों ने सुलह कर ली. पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement