11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुर्बन मिशन योजना में तेजी लायें अधिकारी : डीडीसी

डीसीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा सांसद आदर्श ग्राम योजना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन समेत 42 बिंदुओं पर हुई चर्चा धनबाद/बलियापुर : प्रखंड की आदर्श पंचायत करमाटांड़ में सांसद आदर्श ग्राम योजना व श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन की समीक्षा डीडीसी ने शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को की गयी. डीडीसी […]

डीसीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

सांसद आदर्श ग्राम योजना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन समेत 42 बिंदुओं पर हुई चर्चा
धनबाद/बलियापुर : प्रखंड की आदर्श पंचायत करमाटांड़ में सांसद आदर्श ग्राम योजना व श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन की समीक्षा डीडीसी ने शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को की गयी. डीडीसी ने टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर की आदर्श पंचायतों में लंबित योजनाओं की समीक्षा कर 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद रुर्बन मिशन के अंतर्गत बलियापुर के पलानी कलस्टर की सात पंचायतों के विकास को लेकर 42 बिंदुओं पर चर्चा की. सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को विभाग आ डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार कर अप्रूवल के लिए उचित माध्यम से प्रस्तुत करने का आदेश दिया.
इस दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार डिजिटल लिटरेसी, दुग्ध उत्पादन, सड़क निर्माण, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, मॉडल विद्यालय, बिजली, पेयजल के लिए टंकी का प्राक्कलन, स्वास्थ्य, कृषक व मुद्रा लोन, मशरूम की खेती, तालाब का जीर्णोद्धार, शॉक पिट का निर्माण, पशुपालन शेड निर्माण , पशुपालन विभाग से पशुओं की आपूर्ति आदि जोर दिया गया.
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हेमा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, बलियापुर के बीडीओ कुंदन भगत, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन, बलियापुर रुर्बन मिशन के स्वाधीन और चक्र भूषण सहित करीब 25 विभागों के अधिकारी सहायकों के साथ उपस्थित थे. बैठक में मौजूद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, मुखिया शांति देवी, मधुसूदन मोदक, उमा देवी, सूरज मिर्धा, संतोष रवानी, जंग बहादुर महतो ने कहा कि पिछले पांच माह से सीमेंट आवंटन नहीं होने से विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने डीडीसी से यथाशीघ्र सीमेंट आवंटन करने की मांग की. डीडीसी ने कहा कि जल्द ही सीमेंट का आवंटन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें