जोड़ापोखरः डिगवाडीह 10 नंबर स्थित दास क्लिनिक में शनिवार की रात भौंरा गौरखूंटी निवासी भोला रवानी का जुड़वां बच्च में एक गायब हो गया. इसके विरोध में परिजनों व आसपास को लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की. लोग बच्च बरामद करने और हमेशा के लिए क्लिनिक बंद करने की मांग कर रहे थे. बच्चे के पिता भोला रवानी ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है, जिसमें डॉ मनमथ दास, डॉ आरपी गुप्ता, नर्स मन्नू देवी व संचालिका कल्पना देवी पर आरोप लगाया है अन्य लोगों के सहयोग से उसके एक बच्चे को गायब कर दिया गया है.
पुलिस ने कल्पना को हिरासत में ले लिया है. आरोपी चिकित्सक फरार हैं. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि 27 मई(मंगलवार) को डिलेवरी के लिए अपनी पत्नी शोभा देवी को भरती कराया था. उसी दिन उसने जुड़वां बच्चे (लड़का) को जन्म दिया. शनिवार की रात आठ बजे खाना लाने के लिए वह अपने घर गया. उस समय एक बच्च उसकी पत्नी के बेड पर था, जबकि दूसरा बच्च उसकी सास अगोरी देवी के पास था. खाना लेकर लौटने पर देखा कि सास के पास बच्च है. पूछने पर सास ने बताया कि बच्चे को बेड पर रख कर क्लिनिक से बाहर चली गयी था. वापस आयी तो बच्च गायब था. उसकी शिकायत उसने संचालिका कल्पना देवी से की.
बच्चे की खोजबीन की गयी, पर बच्च नहीं मिला. सूचना पाकर जोड़ापोखर थानेदार राकेश कुमार व एसआइ एन झा क्लिनिक पहुंचे. पीड़िता शोभा देवी, उसके पति भोला रवानी व संचालिका कल्पना देवी से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने हंगामा करना बंद किया.इधर, कल्पना देवी ने बताया कि दोनों बच्चे अपने अपने बेड पर थे. आठ बजे के बाद उसने एक बच्चे को नहीं देखा. चोरी का आरोप निराधार है.
इस क्लिनिक से चोरी की तीसरी घटना
जून 2013 में डिगवाडीह 10 नंबर बीसीसीएल कॉलोनी के दिलीप राम की पत्नी का बच्च इसी क्लिनिक से चोरी हो गया था. उस मामले में भी चिकित्सक मनमथ दास को जेल की हवा खानी पड़ी थी. परघाबाद कॉलोनी के एक बच्चे की चोरी की वारदात भी इसी क्लिनिक में हुई थी. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था.