30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की बोगी में मिला सांप, प्रधानखंता में रोकी मेमू सवारी गाड़ी

धनबाद/ बलियापुर : आसनसोल-गोमो मेमू सवारी गाड़ी की एक बोगी में मंगलवार की देर रात अचानक सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर यात्री सहम गये. फिर हल्ला करने लगे. पूरी बोगी में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे. सूचना चालक तक पहुंची. चालक ने प्रधानखंता स्टेशन में ट्रेन को रोक दिया. बोगी की […]

धनबाद/ बलियापुर : आसनसोल-गोमो मेमू सवारी गाड़ी की एक बोगी में मंगलवार की देर रात अचानक सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर यात्री सहम गये. फिर हल्ला करने लगे. पूरी बोगी में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे. सूचना चालक तक पहुंची. चालक ने प्रधानखंता स्टेशन में ट्रेन को रोक दिया. बोगी की एक सीट में महिला बैठी हुई थी. उस सीट के नीचे से अजगर सांप ने अपना सिर निकाला तो उसकी नजर पड़ी, लेकिन जब तक वह वहां से उठती, तीन फुट का अजगर पैर के पास आ गया. महिला बेहोश होते-होते बची. तब तक ट्रेन प्रधानखंता पर पहुंच गयी थी.
40 मिनट तक रुकी ट्रेन : प्रधानखंता में 22.45 बजे ट्रेन रोक दी गयी. रेलवे कंट्रोल को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने के बाद धनबाद आरपीएफ की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि बड़ा सा अजगर बोगी के अंदर बीचोबीच पड़ा हुआ है और चारों तरफ घूम रहा है. आरपीएफ के जवानों ने हिम्मत दिखायी और सांप को किसी तरह पकड़ लिया. उसके बाद सभी यात्री ट्रेन पर सवार हुए और ट्रेन 23.25 बजे धनबाद के लिए रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन लगभग 40 मिनट तक प्रधानखंता स्टेशन पर रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें