28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एक माह में 1167 लंबित मामलों का हुआ निष्पादन

जिले में अपनी दूसरी क्राइम मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जहां उल्लेखनीय कार्य के लिए कई थानेदारों की पीठ थपथपाई, वहीं सुस्ती को लेकर कुछ को फटकार भी लगायी.

धनबाद.

जिले में अपनी दूसरी क्राइम मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जहां उल्लेखनीय कार्य के लिए कई थानेदारों की पीठ थपथपाई, वहीं सुस्ती को लेकर कुछ को फटकार भी लगायी. एसएसपी ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग की. इसमें शामिल सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि पुलिसिंग में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने एक माह में 1167 लंबित कांडों का निष्पादन व 26 सौ वारंटों का तामिला करने पर सबकी सराहना की. खासकर यातायात पुलिस की चर्चा करते हुए कहा कि ना केवल लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना के रूप में रिकॉर्ड 63 लाख रुपये की वसूली भी की गयी. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों को रिवार्ड करने की भी घोषणा की.

4102 लंबित कांडों की संख्या घटकर 3613 हुई

धनबाद जिला की पुलिस ने अभी तक के सर्वाधिक निष्पादन का रिकॉर्ड करते हुए जिला के विभिन्न थाना व केस आइओ द्वारा जून में कुल 1167 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया. इसके पहले जिला में लंबित कांडाें की संख्या 4102 थी, जो अब घटकर 3613 हो गयी है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को लंबित कांड निष्पादन के लिए जुलाई व अगस्त माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिया कि माह के अंत तक लंबित कांडों की संख्या घटाकर 3000 के नीचे लाना है. ⁠कुर्की व वारंट के निष्पादन में भी विगत जून माह में बेहतर काम किया गया और कुल 2600 वारंट का तामिला किया गया.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 63 लाख रुपये जुर्माना वसूली

एसएसपी श्री कुमार यातायात नियमों को लेकर भी सजग हैं और डीएसपी ट्रैफिक लगातार काम कर रहे हैं. ⁠यातायात नियमों के उल्लंघन पर सिर्फ जून माह में लगभग 63 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया, जो अब तक का सर्वाधिक है. एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को आगे भी कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस का लक्ष्य अधिक जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर यातायात व्यवस्था में सुधार व हादसों में कमी लाना है. ट्रैफिक जांच का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

जून माह में नहीं हुई कोई बड़ी घटना

क्राइम मीटिंग में ⁠एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से जून माह में कोई भी बड़ी वारदात नहीं हुई है. उन्होंने संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया.

कई को रिवार्ड तो कुछ को लगा फटकार

क्राइम मीटिंग के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं अपेक्षा से कमतर प्रदर्शन करने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. एसएसपी ने कहा कि जिले में ट्रैफिक सिग्नल लगाने, एएनपीआर कैमरा लगाने के अलावा आधुनिकीकरण के साथ पुलिस को तकनीकी रूप से अधिक सशक्त बनाने के प्रयास जारी हैं.

अपराध से जुड़ी जानकारी पुलिस को दें

एसएसपी ने ⁠धनबाद की जनता से सहयोग कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी पुलिस के साथ अवश्य साझा करें. जनता को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है.

नशा के खिलाफ करें कार्रवाई

बैठक में सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए एसएसपी ने महिला सुरक्षा व पोक्सो से जुड़े मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा. उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए थाना क्षेत्र ने पुलिस गश्त के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा.

थाना को रखें साफ सुथरा, फरियादी की बात सुनें

एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि फरियाद लेकर थाना आने वालों लोगों से मित्रवत व्यवहार के साथ उनकी शिकायतों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें. किसी भी तरह की शिकायत अथवा लापरवाही सामने आने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने, थाना परिसर के बाहर मालखाना की गाड़ियों को थाना परिसर के अंदर लगवाने, थाना में किसी बिचौलिया के नजर नहीं आने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub