चिरकुंडा : चिरकुंडा नप चुनाव में बसपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने गुरुवार को रोड शो कर इस चुनाव में किसी से कम नहीं होने का दावा पेश किया. भारी संख्या में महिला पुरुष पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी चंद्रदत्त गौतम के नेतृत्व में शक्ति परीक्षण किया. रोड शो में अध्यक्ष प्रत्याशी अमित रविदास व उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुमामा औसाल मुख्य रूप से शामिल थे.
रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुमामा औसाल ने कहा कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बसपा प्रत्याशी हट गये हैं, लेकिन रोड शो बता रहा जनता किसके साथ है. चुनाव में परिणाम चौंकाने वाला होगा और दलित मुस्लिम गठजोड़ की एक मिसाल यह चुनाव में कायम होगी. पिछले दस वर्षों में जो भी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठना, उन्होंने दलित होते हुए भी दलित की भलाई के बारे में नहीं सोचा.
मौके बैजू ईरानी, युगल भुइंया, प्रभु पासवान, एसपी चौहान, चंद्र शेखर आर्य, प्रेम रविदास, अजय रविदास, प्रेमनाथ, नसीम, उमेश, रंजक, राजेंद्र रंजक, सुनील रंजक, शिव चंद्र रविदास, रमेश हाड़ी, धनंजय बाउरी, जीवन बाउरी, अजय पासवान, महेश पासवान, प्रदीप पासवान, काजल दासी, अली हुसैन, इबरार, कलीम ठेकेदार, अकबर खान, आशा देवी, जुबैर खान, सीमा देवी, इरफान खान, फारूख हुसैन, अंजुम, शाहरुख खान, जावेद खान, मोइज शेख, अकबर, बननी खान, टोनू खान, सद्दाम अंसारी, सद्दाम खान आदि थे.

