11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में बोले रघुवर दास : माइनिंग फंड के पैसे से लोगों को उपलब्ध करवायेंगे शुद्ध पेयजल

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को धनबाद में प्रेस क्लब का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही पासपोर्ट ऑफिस का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए10 साल चाहिए. सीएम ने कहा कि झारखंड में आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी हमारी जनता […]

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को धनबाद में प्रेस क्लब का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही पासपोर्ट ऑफिस का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए10 साल चाहिए. सीएम ने कहा कि झारखंड में आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी हमारी जनता को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं था. झारखंड सरकार ने तय किया कि डिस्ट्रिक माइनिंग फंड के पैसे से जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवायेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है.

सीएम ने कहा कि झारखंड में शुद्ध पानी की बड़ी समस्या है. इसलिए शुद्ध पेयजल को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ धनबाद के लिए सभी लोग चिंता करें. सिर्फ नगर निगम पर निर्भर न रहें.उन्होंने कहा कि जहां आपका जन्म हुआ, वहां के लिए आपको भी कुछ करना है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : ऐतिहासिक रहा रांची प्रेस क्लब का चुनाव, 91 प्रतिशत पड़े वोट, आज होगी मतगणना

उन्होंने कहा कि अस्थिर सरकारों की वजह से झारखंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई ऐसी सरकारें बनीं, जिसने सत्ता का उपयोग सिर्फ राज्य की संपदा को लूटने के लिए किया. ऐसे लुटेरों को राज्य को बचाना होगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये भारत के निर्माण के प्रयास में जुटे हैं. हमें भी नया झारखंड बनाना है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के पत्रकारों को सौगात : केरल की तर्ज पर मिलेगी पेंशन, प्रेस क्लब के उदघाटन समारोह में सीएम ने किया एलान

इसी तरह नया धनबाद बनना चाहिए. रघुवर दास ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी को धनबाद जिले सेसीख लेनी चाहिए, जिसने 9 दिनों में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम पूरा किया.

मुख्यमंत्री ने धनबाद के टाउन हॉल में धनबाद समहारणालय के नये भवन, एवीएम वेयर हाउस, प्रेस क्लब एवं धनबाद प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं धनबाद जलापूर्ति योजना के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel