11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : ऐतिहासिक रहा रांची प्रेस क्लब का चुनाव, 91 प्रतिशत पड़े वोट, आज होगी मतगणना

मतदान को लेकर सुबह से पत्रकारों में रही गहमागहमी रांची : द रांची प्रेस क्लब का पहला चुनाव ऐतिहासिक रहा़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव में 91 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े़ कुल 884 मतदाताओं में से 804 पत्रकारों ने वोट डाले. चुनाव को लेकर सुबह से गहमागहमी का माहौल था. करमटोली […]

मतदान को लेकर सुबह से पत्रकारों में रही गहमागहमी
रांची : द रांची प्रेस क्लब का पहला चुनाव ऐतिहासिक रहा़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव में 91 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े़ कुल 884 मतदाताओं में से 804 पत्रकारों ने वोट डाले. चुनाव को लेकर सुबह से गहमागहमी का माहौल था. करमटोली स्थित प्रेस क्लब भवन में वोट देने के लिए प्रत्याशी से लेकर वोटर तक सुबह से ही जुटने लगे थे.
प्रेस क्लब के मुख्य हॉल में मतदान के लिए आठ पोलिंग बूथ बनाये गये थे. चुनाव अधिकारी जस्टिस(सेवानिवृत्त) विक्रमादित्य की देखरेख चुनाव का कार्य संपन्न हुआ. वरिष्ठ पत्रकार व पदमश्री बलबीर दत्त ने सबसे पहला वोट डाला. देर शाम सात बजे तक पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में पदाधिकारी समेत कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 66 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें पांच पदाधिकारियों और 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होना है. वोटों की गिनती 28 दिसंबर को होगी.
बाहर चाय से लेकर नाश्ते तक के स्टॉल : प्रेस क्लब चुनाव के दौरान मुख्य भवन के बाहर सड़क पर स्टूडेंट अॉक्सीजन मूवमेंट द्वारा गुड़ की चाय का स्टॉल लगाया था. वहीं समाजसेवी मुनचुन राय की ओर पानी और चाय का स्टॉल लगाया गया था. पत्रकार वोट भी दे रहे थे और चाय की चुस्की भी ले रहे थे.
गजब का उत्साह : प्रेस क्लब चुनाव को लेकर तमाड़, सोनाहातू, खलारी, बुंडू व तमाड़ से भी पत्रकार आये थे. दिन के 11 बजे जो लाइन आरंभ हुई, वह करमटोली चौक तक चली गयी और शाम सात बजे जाकर लाइन समाप्त हुई. प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विजय पाठक, ओमरंजन मालवीय, राजेश सिंह व अनुपम शशांक उम्मीदवार थे. अब सबकी निगाह रिजल्ट पर टिकी हैं. वहीं प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से वोटों का अनुमान देर रात तक लगाते रहे.
आज होगी मतगणना
884 में पड़े 804 वोट
शाम सात बजे तक चला मतदान
राजनीतिक दल के लोग भी देखने आये
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel