12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवर सरकार के तीन साल को बताया बेमिसाल

भाजपा विधायकों ने गिनायीं उपलब्धियां धनबाद : राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में जिले के तीन विधायकों ने सरकार और अपनी उपलब्धियां गिनायीं. सभी ने कहा कि आजादी के बाद 67 साल में जितने विकास कार्य नहीं हुए, उतने तीन साल में हुए हैं. रघुवर सरकार के तीन […]

भाजपा विधायकों ने गिनायीं उपलब्धियां

धनबाद : राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में जिले के तीन विधायकों ने सरकार और अपनी उपलब्धियां गिनायीं. सभी ने कहा कि आजादी के बाद 67 साल में जितने विकास कार्य नहीं हुए, उतने तीन साल में हुए हैं. रघुवर सरकार के तीन साल बेमिसाल हैं. मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के फूलचंद मंडल और बाघमारा के विधायक ढ़ुलू महतो मौजूद थे.

केंद्र ने गैस तो राज्य ने चूल्हा दिया : चंद्रशेखर : इससे पहले जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गैस तो राज्य सरकार ने गरीबों को चूल्हा दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हर क्षेत्र में काम किया. आजादी के बाद इतना काम कभी नहीं हुआ था. यही कारण है कि विकास के मामले में झारखंड आज दूसरे नंबर पर आ गया है. अंत्योदय योजना से लेकर सारी योजना के बारे में उन्होंने विस्तृत रूप से बताया.

ये भी थे उपस्थित : संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थसारथी, मनोज मालाकार, धरनीधर मंडल, जयंत चौधरी, दिलीप सिन्हा, बलदेव महतो, अशोक सिन्हा, चंद्रशेखर मुन्ना, निर्मल प्रधान, आशा पांडेय आदि.

विवि की मांग पूरी की, पुल-तालाब बनवाये : राज सिन्हा

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने वर्षों से लंबित विवि की मांग को पूरा करवाया. गांवों को शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया है. पानी की समस्या दूर करने का काम हुआ. धनबाद एवं चंदनकियारी को जोड़ने वाले दामोदर नदी पर कपालघाट पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया. कुल 10 पुल का निर्माण करवाया. 10 तालाबों का निर्माण कार्य शुरू करवाया.

सभी गांवों में बिजली पहुंचायी गयी. आरएपीडीआरपी के तहत 152 करोड़ की योजना शुरू करवायी. ट्रांसफॉर्मर जलने पर जहां 15 दिन से एक माह का समय लगता था अब 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं. चार और सब स्टेशन हाउसिंग कॉलोनी, सुगियाडीह, तेलीपाड़ा, और नावाडीह भी जल्द बनना शुरू होगा. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से लेकर पर्यटन के क्षेत्र में भटिंडा फॉल के सौंदर्यीकरण तक की उपलब्धि गिनायी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel