20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

350 टन कोयला बरामद

मुगमाः आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार की सुबह निरसा पुलिस ने मुगमा क्षेत्र के दो कोयला उद्योगों में छापेमारी कर व्यापक पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में लगभग 350 टन कोयला, आठ ट्रक, तीन साइकिल, दो ठेला व एक कांटा जब्त किया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी […]

मुगमाः आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार की सुबह निरसा पुलिस ने मुगमा क्षेत्र के दो कोयला उद्योगों में छापेमारी कर व्यापक पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में लगभग 350 टन कोयला, आठ ट्रक, तीन साइकिल, दो ठेला व एक कांटा जब्त किया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

रविवार को लगभग नौ बजे निरसा पुलिस ने मुगमा के इंदिरा नगर व शिवडंगाल के मां भगवती कोयला उद्योग व गणपति फ्यूल्स में दबिश दी. टीम सबसे पहले गणपति फ्यूल्स पहुंची. यहां ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 37बी-3902 पर कोयला लोड था, जबकि ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 41एफ-3195, डब्ल्यूबी37बी 2929, डब्ल्यूबी 37ए 9129, एनएल 01जी-6417 लोड के लिए खड़े थे. यहां से टीम ने लगभग 150 टन कोयला, तीन साइकिल, दो ठेला व कांटा जब्त किया. इसके बाद टीम मां भगवती उद्योग में पहुंची. यहां तीन ट्रकों पर कोयला लोड था.

इसमें से एक ट्रक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. यहां जब्त ट्रकों में डब्ल्यूबी41बी-0277, डब्ल्यूबी 37बी-6739 तथा एनएल01के-6161 थे. उद्योग में ट्रक में लोड कोयला समेत लगभग 200 टन कोयला जब्त किया गया. दोनों उद्योगों में पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गयी. मजदूर दीवार फांद कर भाग खड़े हुए. टीम में निरसा थानेदार रामप्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे. बाद में इंस्पेक्टर करमपाल उरांव भी पहुंचे.

बगल में होता था खनन : दोनों उद्योगों की बगल में ही अवैध खनन होता था. खनन कर टोकरी से ही उद्योग में कोयला पहुंचा दिया जाता था. रात तो रात दिन में भी अवैध कोयला उद्योगों में खपाया जाता था, जिसकी पुष्टि आज की छापेमारी से भी हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel