सभी लोगों ने डायल 100 और सिटीजन पोर्टल के काम करने के तरीके जाने. डायल 100 में जिला नियंत्रण कक्ष और जीपीएस सिस्टम से लैस कुल 320 पीसीआर वाहनों को जोड़ा गया है. सिटी एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि इसका उद्देश्य पूरे राज्य में पुलिस को एक नंबर करना, संपूर्ण डिजिटल प्रणाली लागू करना, पूरी प्रणाली को झारखंड पुलिस आइटी विंग से जोड़ना है.
सिटीजन पोर्टल का एप गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना, घरेलू कर्मचारी का सत्यापन करना, चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन करना, विरोध हड़ताल के लिए अनुरोध करना और ऑनलाइन एफआइआर की कापी डाउनलोड करना जैसे सिस्टम रहेंगे.

