धनबाद: यूजी फर्स्ट सेमेस्टर, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर व बीएड में ऑफलाइन नामांकन को लेकर बुधवार को कॉलेजों में भारी भीड़ उमड़ी. यूजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2017-20) में 8-12 अगस्त तक नामांकन होगा. जबकि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2017-19) में 8-9 अगस्त तक तथा बीएड (सत्र 2017-19) में 9-12 अगस्त तक ऑफलाइन नामांकन के लिए विभावि ने सूचना जारी कर दी है.
इसको लेकर कॉलेजों में भारी भीड़ उमड़ी. विभावि में ऑनलाइन नामांकन पिछले कई बार से सफल नहीं हो पा रहा है. विवि से ऑनलाइन नामांकन सिस्टम फ्लॉप हो जाने की स्थिति में मजबूरन विवि को ऑफलाइन का ऑप्सन देना पड़ा. इससे पहले भी ऑनलाइन व्यवस्था फेल हो चुकी है.

