11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटकुरिया: सुबह चार बजे कोयला लदी साइकिल को बचाने में हुआ हादसा, टेंपो-एंबुलेंस में टक्कर, दो की मौत

धनबाद : मटकुरिया में गुरुवार को अहले सुबह चार बजे टेंपो-एंबुलेंस में टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतकों में मटकुरिया निवासी टेंपो चालक भजन रवानी (42) व पुटकी बाजार निवासी टेंपो के यात्री रामेश्वर प्रसाद वर्णवाल (58) हैं. घटना के बाद आधे घंटे तक घायल सड़क […]

धनबाद : मटकुरिया में गुरुवार को अहले सुबह चार बजे टेंपो-एंबुलेंस में टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतकों में मटकुरिया निवासी टेंपो चालक भजन रवानी (42) व पुटकी बाजार निवासी टेंपो के यात्री रामेश्वर प्रसाद वर्णवाल (58) हैं. घटना के बाद आधे घंटे तक घायल सड़क पर कराहते रहे. रामेश्वर के साथ टेंपो में सवार उनके बड़े भाई परमेश्वर प्रसाद वर्णवाल (62) ने घायल अवस्था में परिजनों को फोन किया. पुटकी से लोग पहुंचे. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.

इसके बाद शव व घायल को लेकर लोग पीएमसीएच पहुंचे. टेंपो पुटकी से धनबाद की ओर आ रहा था, जबकि एंबुलेंस धनबाद से बोकारो जा रहा था. एंबुलेंस में सवार एक मरीज व बच्ची को भी हल्की चोटें आयी. घटना का कारण कोयला लदी साइकिल है. साइकिल को बचाने के क्रम में ऑटो व एंबुलेंस में टक्कर हो गयी. दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. टेंपो व एंबुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

चार बार पलटा टेंपो, नीचे आ गये रामेश्वर : मटकुरिया के पास एक व्यक्ति कोयला लदी साइकिल लेकर चल रहा था. एंबुलेंस तेजी से बोकारो की ओर जा रहा था. बीच में कोयला लदी साइकिल आ गयी. उससे बचने में एंबुलेंस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गया. पुटकी से टेंपो में वर्णवाल बंधुओं के साथ एक अन्य यात्री सवार था. तीनों बीच की सीट में थे. टक्कर के बाद टेंपो चार बार पलट गया. टेंपो के नीचे आने से रामेश्वर का सिर व छाती कुचल गया, वहीं टेंपो चालक के सामने का चेहरा व सिर कुचल गया. हालांकि बड़े भाई परमेश्वर को हल्की चोटें आयी. घटना के बाद कोयला लदी साइकिल को छोड़ व्यक्ति भाग गया.
एंबुलेंस से मरीज भी गिरा नीचे: एंबुलेंस में टक्कर होने से उसमें भरती मरीज भी नीचे गिर गया. मरीज को स्लाइन चढ़ रहा था. वह भी सड़क पर गिर गया. आधे घंटे तक लोग इधर-उधर कराहते रहे. बाद में एंबुलेंस चालक एक दूसरे एंबुलेंस को बुलाकर मरीज को भेजा. इधर सूचना पर पुटकी से भी लोग पहुंचे. घटना के बाद पीछे से आ रहे लगभग एक दर्जन कोयला चोर अपनी साइकिल को कुसुंडा की ओर मोड़ लिया. सभी आगे निकल गये.
परमेश्वर ने फोन कर परिजनों को बुलाया : घटना के बाद परमेश्वर टेंपो की बीच सीट की जगह में फंस गये. कुछ देर अचेत रहने के बाद बाहर निकले. घटना को देखकर उन्हें काठ मार गया, मदद की लगातार गुहार लगाते रहे. अपने परिजनों व पुटकी के पूर्व चेंबर अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद शुक्ला को फोन किया.
जमीन विवाद में रामेश्वर जा रहे थे गिरिडीह कोर्ट
रामेश्वर के रिश्तेदारों ने बताया कि गिरिडीह में 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रामेश्वर अपने भाई के साथ इंटरसिटी पकड़ने के लिए धनबाद स्टेशन जा रहे थे. यहां से हजारीबाग रोड जाकर वहां से गिरिडीह जाने वाले थे. पुटकी शिव मंदिर में सावन को लेकर रामचरित मानस कथा हो रही है, रात नौ बजे तक दोनों भाई कथा में थे. आयोजकों से कहा था कि तीन दिनों की छुट्टी चाहिए. गिरिडीह कोर्ट जाना है. तड़के तीन बजे दोनों भाई रवाना हुए. रामेश्वर की पुटकी में जेनरल स्टोर की दुकान है.
ड्राइवर ने आठ माह पहले खरीदा था टेंपो
चालक भजन रवानी का शव का पोस्टमार्टम कराकर मटकुरिया स्थित उसके घर ले पहंुचाया गया. शव देखकर उनकी पत्नी व तीन बच्चे पछाड़ खा कर रोते रहे. बड़ा बेटा प्रकाश (15), बेटी संगीता (13) व छोटा बेटा विकास (10) का बुरा हाल था. रिश्तेदारों ने बताया कि भजन पहले एक मेडिकल हॉल में काम करता था, घर चलाने लायक पैसा नहीं मिलने के कारण आठ माह पहले लोन पर एक टेंपो निकाला था. 36 माह का किस्त चुकाना था. लेकिन दुर्घटना ने पूरे परिवार को सड़क पर ला दिया. भजन तड़के 3.30 बजे घर से टेंपो लेकर निकला था. धनबाद से यात्री को पुटकी लेकर गया था. पुटकी से लौटते वक्त हादसा हो गया.
पुटकी बाजार चेंबर का प्रदर्शन स्थगित

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel