7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख घरों में बिजली कनेक्शन देने की तैयारी

धनबाद : ऊर्जा विभाग धनबाद एरिया बोर्ड के 20 लाख घरों में जल्द ही बिजली का कनेक्शन देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो गया है. यह काम झारखंड बिजली संपूर्ण आच्छादन योजना के तहत होगा. मालूम हो कि पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत […]

धनबाद : ऊर्जा विभाग धनबाद एरिया बोर्ड के 20 लाख घरों में जल्द ही बिजली का कनेक्शन देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो गया है. यह काम झारखंड बिजली संपूर्ण आच्छादन योजना के तहत होगा. मालूम हो कि पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांव-गांव में बिजली कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया. उसके बाद छूटे हुए टोले के लिए एनविल कंपनी ने काम शुरू किया है, जो अभी चल रहा है.

इसके बाद किसी नयी एजेंसी से हर घर में कनेक्शन देने की तैयारी शुरू हो गयी है. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की सोच है कि हर आदमी को बिजली का लाभ मिले. उसी के तहत मुख्यालय से योजना बनकर आयी है. सर्वे का काम चल रहा है. धनबाद-बोकारो मिला कर अनुमानत: करीब 20 लाख छूटे हुए लोगों को कनेक्शन दिया जायेगा.

बिजली बिल को ले रोज हो रही किचकिच
जिले के चार लाख उपभोक्ताओं में से मात्र एक लाख उपभोक्ताओं को ही बिजली मिले हैं, जबकि माह खत्म होने में मात्र दो दिन बचे हैं. इसके कारण विद्युत कार्यालयों में रोज उपभोक्ताओं के साथ विवाद होता रहता है. उपभोक्ता रोज आते हैं, अपनी भड़ास निकालते हैं. विभागीय पदाधिकारियों को कोई जवाब देते नहीं बनता. विभाग को इसके कारण राजस्व कम मिल रहा है.
राजस्व में आयी कमी
महाप्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह में राजस्व में कमी अायी है. दरअसल सर्वर में गड़बड़ी के कारण हर माह बिल नहीं बन पाता. बताया कि दो – तीन माह में 20 करोड़ रुपये राजस्व में कमी आयी है. बताया कि बिल नहीं बन पाने के कारण अभी सिर्फ बड़े उपभोक्ताओं से ही बिल लिये जा रहे हैं.
पांच घंटे कटी रही बिजली
बांसजोड़ा फीडर में शट डाउन लिए जाने के कारण बुधवार की सुबह सात बजे से 12 बजे तक बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि इसके कारण अशोक नगर, बीपी अग्रवाला कॉलोनी में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें