23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारंपरिक पोशाक में भक्तों ने नायक धाम में की विशेष पूजा-अर्चना

करौं के गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम की विशेष पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

करौं. प्रखंड के गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम में ट्रस्ट के संस्थापक खिरू साव की ओर से तेली समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम की विशेष पूजा आयोजित की गयी. इस अवसर पर झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली व मुंबई आदि जगहों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर पूजा अर्चना की गयी. पूजा को लेकर नायक धाम को भव्य ढंग से सजाया गया था. पूजा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गेरुआ रंग वस्त्र महिलाओं ने धारण किया. तीन दिन तक चलने वाले पूजन उत्सव में सभी ग्राम वासियों को लंगर के माध्यम से भोजन की व्यवस्था किया गया है. ढोल बाजे-गाजे नगाड़े के आवाज से बाबा नायक का शृंगार पूजन किया गया. भजन संध्या का आयोजन किया गया. दिलीप साव, ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लखन गुप्ता व अन्य द्वारा अंग वस्त्र देकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. मौके पर सतीश साव, दिलीप साव, पंचू देव साव, बसंत शर्मा, चंद्रशेखर साव, विजेंद्र, रासबिहारी गुप्ता, पिंटू साव, अनूप शर्मा, समरी देवी, लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों पुरुष- महिला मौजूद थे. ——- करौं के गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम की विशेष पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel