वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर की कृतिका सुमन ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है. उन्हें रूस के निज़नी नोवगर्थ शहर में 17 से 27 सितंबर तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल एसेंबली 2025 के लिए चयनित किया गया है. इस महोत्सव में दुनिया भर से लगभग दस हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. कृतिका दूसरी बार चयन हुआ है. वर्ष 2024 में भी उन्होंने सोची (रूस) में आयोजित इस महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उस दौरान उन्होंने 188 देशों के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर भारतीय संस्कृति, सामाजिक सरोकारों और विविधता को साझा किया था. इस बार वे खास तौर पर भारतीय परंपरागत शिक्षा व्यवस्था और आदिवासी संस्कृति के सकारात्मक पहलुओं पर बातचीत करेंगी. फ्री-लांस पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों से जुड़ी कृतिका लंबे समय से बच्चों, महिलाओं और हाशिये पर रहने वाले समुदायों के लिए कार्य कर रहीं हैं. उन्हें कई सम्मान भी मिले हैं. सीमित संसाधनों वाले ग्रामीण परिवेश से निकलकर वैश्विक मंच तक अपनी पहचान बनाने वाली कृतिका का कहना है कि विभिन्न देशों के युवाओं से जुड़ना और भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और प्रेरणा की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

