प्रमुख संवाददाता, देवघर : शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीडीसी पीयूष सिन्हा ने कहा कि पंचायत के विकास से ही जिले व राज्य का विकास संभव है. यह सूचकांक पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन कर सही दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने का माध्यम है. उन्होंने मुखिया व जनप्रतिनिधियों से इसमें सहयोग की अपील की. साथ ही पदाधिकारियों, कर्मियों व अन्य द्वारा किये जा रहे कार्यों का सही और अद्यतन डाटा उपलब्ध कराने और उसे नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 की तैयारी में सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक विकास की दिशा तय करने का सशक्त साधन है. सरकारी आंकड़े और डेटा से ही यह संभव है कि किस क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है और कहां सुधार की आवश्यकता है.
पंचायत व प्रखंड स्तर के अधिकारियों व मुखिया को मिला सम्मान
कार्यशाला में पंचायत व प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों तथा मुखिया को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, बीडीओ सारवां, बीडीओ सारठ व बीडीओ करौं के अलावा सारवां प्रखंड के सारवां, करौं प्रखंड के बधनाडीह व सारठ के बाभनगामा पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया गया. सांत्वना पुरस्कार के रूप में देवघर व सोनारायठाढ़ी प्रखंड को पुरस्कृत किया गया. उपरोक्त के अलावा सात ग्राम पंचायतों संग्रामलोढ़िया, लखोरिया, दोंदिया, खिजुरिया, मारगोमुंडा, पिपरा एवं सधरिया के मुखिया को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
जिले के प्रदर्शन की दी गयी जानकारी
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक की अवधारणा, विभिन्न सूचकांक क्षेत्रों, आंकड़ों की प्रविष्टि एवं सत्यापन प्रक्रिया, जिले के प्रदर्शन, स्वस्थ एवं सुशासित पंचायत, बेस्ट परफॉर्मिंग पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने पंचायत उन्नति सूचकांक पुस्तक का विमोचन किया. कार्यशाला में एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सभी पंचायतों के मुखिया के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
हाइलाइट्सशिल्पग्राम में पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला, डीडीसी ने की विकास में भागीदारी की अपील
पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानितआगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 की तैयारी में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

