8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र मुनि ने तरुण वर्ग में जीता खो- खो का प्रांतीय पुरस्कार

प्रांतीय खो-खो प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि की तरुण वर्ग की टीम ने शिशु विद्या मंदिर कोडरमा की टीम को भारी अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया.

मधुपुर . महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को प्रांतीय खो- खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि की तरुण वर्ग की टीम ने कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कोडरमा की टीम को भारी अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया. गर्मी व उमस के बीच समय पर प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन अंतत लगभग 35 अंकों के अंतर से महेंद्र मुनि की टीम ने अपनी जीत का इस वर्ष भी इतिहास लिख दिया. वहीं अपने को क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दावेदार के रूप में पेश भी कर दिया. प्रांतीय निर्णायक विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, धीरज पांडेय व टाइम कीपर राजेश रंजन के निर्देशन में यह खो- खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई. उसके बाद एक समारोह आयोजित कर प्रथम व द्वितीय स्थान पर प्राप्त टीमों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस जीत पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया व मानक चंद्र नाहटा ने अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रतियोगिता में भी टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें