23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने फीडबैक भी दिया

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने जानकारी देते हुए कहा कि कचरे का निवारण घर से ही शुरू हो एवं सूखा कचरा व गीला कचरा को अलग-अलग रखकर इसका निपटारा किया जाये. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर मधुपुर नगर परिषद को एक स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार निकाय में संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने फीडबैक भी दिया. आवास प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री आवास घटक तीन, चार एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत महिलाओं से अधिक से अधिक लाभ लेने पर भी चर्चा की. मौके पर मिथुन रवानी, प्रभाकर कुमार, भूपेंद्र भगत, संजय, मनीष, अशफाक, नवाज, जयलाल, नीलम देवी, निखत परवीन, बसंती देवी, संगीता देवी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें