मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के मोहनाचक गांव में कुएं में गिरने से सुहनी मुर्मू (35) नामक महिला की मौत का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के कुआं के निकट सुहनी कपड़ा साफ कर रही थी. इस बीच कपड़े धो कर वह जैसे उठी. इसी दौरान कुएं में जा गिरी. कुएं में पानी कम रहने के कारण वह जख्मी हो गयी. वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने हो हल्ला किया. गांव के लोग जमा हुए. महिला को कुएं से निकाला. परिवारवालों ने उसे इलाज के अनुमंडल अस्पताल मधुपुर लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. परिवार वालों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने आग्रह किया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाये. इसलिए शव को पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है