मधुपुर. थाना क्षेत्र के लखनुआ में ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी विवाहिता पूनम के पिता दुखन नापित ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि पिछले 11 मार्च को उसकी बेटी के देवर की शादी थी. शादी में वह बेटी के घर लखनुआ आये थे. उस समय उनकी बेटी पूनम ने उन्हें बताया कि उसका पति व अन्य 50 हजार पैसे की मांग को लेकर जानवर की तरह मारपीट करते हैं, जिसके बाद वे दामाद व समधी को समझा बुझाकर कर घर चले गए थे. होली के दिन 14 मार्च को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना पर अनुमंडल अस्पताल मधुपुर गये तो देखा की उनकी बेटी के गले में गोबर का निशान है और मुंह से झाग निकल रहा है. दुखन नापित ने पुलिस को बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी बेटी को ससुराल में 50 हजार नकद रुपये के लिए हत्या कर दिया है. घटना के बाद से पति संदीप नापित, ससुर तुलसी नापित, सास पुतुल देवी फरार है. बताया जाता है कि मृतका को एक चार साल और एक दो साल का बच्चा है. घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है