देवघर. जिले के सारवां प्रखंड अंतर्गत रतुरा पहरिया पंचायत में आरपीएल कप के सीजन 13 का शानदार फाइनल मुकाबला ग्रीन चिली बनाम व्हाइट क्लब के बीच रतुरा ग्राउंड पर खेला गया. फाइनल मुकाबले में व्हाइट के कैप्टन दीपक झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए ग्रीन चिली की टीम को महज 142 रन पर समेट दिया. ग्रीन चिली के बल्लेबाज अशोक ने सर्वाधिक 46 रन बनाये, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 142 रन तक पहुंचा. वहीं व्हाइट के गेंदबाज गोवर्धन झा ने चार महत्वपूर्ण विकेट झटके. 143 रनों का पीछा करते हुए व्हाइट की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. व्हाइट के बल्लेबाज महावीर ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंद में 56 रन ठोंक डाले. वहीं सलामी बल्लेबाज शक्ति ने भी 47 रन बनाकर जीत में ग़हम भूमिका निभायी. फाइनल मुकाबले के बतौर मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन व निगम के पूर्व वार्ड पार्षद रवि राउत ने विजेता व उपविजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर अतिथि डॉ राजीव रंजन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर आयोजन समित के अध्यक्ष विकास राउत सहित अशोक, दीपक झा, शम्भु, जादूमनी, संजय आदि ने अहम भूमिका निभायी. मैच के दौरान कुणाल ने खोरठा भाषा में कमेंट्री कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है