करौं. प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक ही जगह पर दो चापाकल दो वर्षों से खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है. बताया कि गांव में एक चापाकल सुशील मरांडी के घर व दूसरा चापानल शैलेंद्र मरांडी के घर के पास खराब पड़ा है. चापानल ठीक करने की दिशा में विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है. बताया कि चापानल खराब रहने के सूचना कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन अब तक चापाकल ठीक नहीं किया गया. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीण सुशील मरांडी, शैलेंद्र मरांडी, सागर मरांडी, दिलीप मरांडी आदि लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा चापाकल को ठीक करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. अगर चापानल ठीक होता तो लोगों को पीने का पानी की समस्या से दूर होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

