22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

गिरिडीह- मधुपुर एनएच-114ए पर सपहा सेठ विल्ला के निकट पिकअप भान व बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर में बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों में अस्पताल में हंगामा किया. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के मुआवजे की घोषणा करने के बाद मामला शांत हुआ.

मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर एनएच-114ए पर सपहा सेठ विल्ला के निकट पिकअप भान व बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर में बाइक सवार मुश्ताक अंसारी (18 वर्ष ) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के बांक जमुनिया निवासी मुश्ताक अपने गांव से बाइक पर मधुपुर बाजार जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप भान से टक्कर हो गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण समेत परिजन अस्पताल में जमा हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने मुआवजा की घोषणा किये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया. ग्रामीण वाहन मालिक को भी मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद मधुपुर सीओ यामुन रविदास, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश गोराई, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार के अलावा पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, जिप सदस्य फारुक अंसारी, कांग्रेस की प्रदेश सचिव शाबाना खातून, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, मो. फेकू आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत किया. अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत आपदा फंड से मृतक के परिजन को अंचल से एक लाख रुपये व परिवहन विभाग से नियमानुसार दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा वाहन दुर्घटना से हुई मौत में इंश्योरेंस कंपनी से भी मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. पुलिस ने पिकअप भान नंबर ( जेएच 15एक्स- 0269 ) समेत बाइक को भी जब्त कर थाने ले आयी.

युवक को शाम को पकड़नी थी बेंगलुरु की ट्रेन

सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक मुश्ताक अंसारी फिलहाल बेंगलुरु में सुपर मार्केट में कुछ महीनों से काम कर रहा था. वह कुछ दिनों पहले ही घर आया था. बुधवार शाम छह बजे उसे बेंगलुरु की ट्रेन पकड़नी थी. इससे पहले दोपहर को कुछ जरूरी सामान की खरीदारी के लिए मधुपुर आ रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो ग.ी. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. घटना के बाद युवक की मां समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें