संवाददाता, देवघर : सोमवार व मंगलवार को सत्संग आश्रम में दो दिवसीय वैशाख उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने के अलावा देश में करीब एक हजार आश्रमों से आश्रम के शिष्यों का आगमन हो रहा है. इसके लिए शहर के सभी होटल, लॉज व अन्य आवासन स्थल रविवार दोपहर बाद से ही बुक कर लिये गये हैं. मंगलवार तक पूरा शहर अनुयायियों से भरा रहेगा. वैशाख उत्सव की शुरुआत सोमवार को आश्रम में ब्रह्म मुहूर्त वेदमांगलिकी और नहवत् से होगी. उसके बाद उषा कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. सुबह 5:20 बजे ठाकुर बंगला में समवेत प्रार्थना होगी. इसके बाद यहां श्रीश्री आचार्य देव के द्वारा नववर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ का उद्बोधन होगा. इसके बाद श्रीश्री ठाकुर के अमिय ग्रंथादि का पाठ होगा. सुबह 7:30 बजे वेद भवन में विश्व शांति की कामना लेकर श्रीश्री ठाकुर पूजा, स्वस्ति- महायज्ञ यज्ञ तथा धर्म ग्रंथ आदि का पाठ किया जायेगा. सुबह नौ बजे मंडप में ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सुबह 10:30 बजे आनंद बाजार में श्रीश्री ठाकुर एवं बड़ मां की पूजा व भोग निवेदन किया जायेगा. उसके बाद आये भक्त आनंद बाजार में शाम छह बजे तक प्रसाद ग्रहण करेंगे. संध्या 7:30 बजे साधारण सभा का आयोजन किया जायेगा. रात नौ बजे श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां का भोग निवेदन, 9:16 बजे संगठनात्मक बैठक एवं विचित्रानुष्ठान उसके बाद आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण के पश्चात पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा. वहीं मंगलवार को पाठ, कीर्तन, प्रार्थना के बाद नववर्ष के उपलक्ष्य में परमप्रेमय श्रीश्री ठाकुर प्रदत्त आशीष वाणी का पाठ दोपहर 3:30 बजे ठाकुर बंगला में मातृ सम्मेलन, संध्या 6:05 बजे समवेत प्रार्थना, नाम जाप व ग्रंथ का पाठ किया जायेगा. दा हाउस में 7:30 बजे शाश्वत सम्मेलन के बाद उत्सव समाप्ति की घोषणा की जायेगा तथा आनंद बाजार में प्रसाद कार्यक्रम के बाद विधिवत समापन किया जायेगा. हाइलाइट्स – पहले दिन ऋत्विक सम्मेलन व दूसरे दिन मातृ सम्मेलन का होगा आयोजन – शहर के सभी होटल एवं लॉज सहित आवासन स्थल में भरे अनुयायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है