सारठ : सारठ स्थित साह मखदूम जंहानिया जहागस्त रहमतुल्ला अलेह वसल्लम (मखदूम बाबा मजार) के पवित्र मजार पर 29 मार्च से लगने वाला वार्षिक मेला को लेकर सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा ने तैयारी को लेकर पेयजल, बिजली, आवागमन, स्वास्थ्य शिविर व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को उर्स कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की. वहीं सीओ के अनुरोध पर मधुपुर एसडीओ ने 29 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाला उर्स मेला में 10 स्थलों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
मेले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के वरीय प्रभार में बीडीओ चंदन कुमार सिंह व सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा रहेंगे, जो मेला में शांति व्यवस्था व विधि- व्यवस्था के लिये रहेंगे. एसडीओ ने खास तौर पर निर्देशित किया है कि मुख्य पथ पर आवागमन अवरुद्ध न हो, इसके लिए खास एहतियात रखने का निर्देश दिया है, साथ ही मेला के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुलिस बल की तैनाती करें.विधि-व्यवस्था के लिए स्थानीय युवाओं को बनाया जायेगा वॉलंन्टियर
मेला क्षेत्र में बंद पड़े चापानलों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि पोल के तार को दुरुस्त करें, साथ ही मजार के चारों दिशा में मुख्य गेट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. मेला में विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय युवाओं को वॉलंन्टियर नियुक्त किया जायेगा. सभी को मेला कमेटी की ओर से परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा, जो मेला क्षेत्र में, मजार पर, रूट पर भीड़ नियंत्रण को लेकर कार्य करेंगे, साथ ही मेला में विधि व्यवस्था को लेकर कई उप समिति गठित की गयी है, जो विभिन्न स्थलों पर नियंत्रण रखेगी. सीओ ने बताया कि मेला से प्राप्त आय के अनुसार ही खर्च किया जायेगा, फिजूल खर्च पर पूरी तरह कटौती रहेगी, इसके लिए राजस्व कर्मचारी रंजीत झा व अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा को निर्देश दिया है. बैठक में कलाम शेख, मुजफ्फर साह,असगर शेख समेत कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है