मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पसिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय केसरगढ़ा में शनिवार को बीइइओ के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन पुलिस अभिरक्षा के साथ किया गया. इस अवसर पर पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावक, मुखिया, वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में सरफराज अंसारी को चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष सह संयोजिका के रूप में सहाना खातून, रवीना खातून, तबस्सुम बीबी, मो. नसरुद्दीन, मुबारक अंसारी, मासूक अंसारी, फुलजन खातून, सफीना खातून को बनाया गया. वहीं, सचिव सह संयोजक के रूप में मदन दास व सदस्य आसमा बीबी, मो. सफाउल अंसारी, रामिया खातून, बाल सांसद बसीर अंसारी, वार्ड सदस्य इरफान अंसारी, शिक्षक प्रतिनिधि अब्दुल मतीन अंसारी का चयन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में विनोद कुमार गुप्ता व राजेश कुमार ठाकुर मौजूद थे. बताते चले कि इसके पूर्व प्रबंधन समिति चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. जिस कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. इस बार चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है