14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सद्भावना मैराथन में दौड़े मधुपुर के लोग

महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल बेमिसाल आयोजन

मधुपुर. महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल बेमिसाल आयोजन समिति के तत्वावधान में रविवार को सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सद्भावना दौड़ डाक बंगला मैदान से एसडीओ राजीव कुमार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, सीओ यामुन रविदास, समिति अध्यक्ष घनश्याम संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, लॉर्ड सिन्हा रोड, सीताराम डालमिया रोड होते हुए गांधी चौक पर संपन्न हुआ, जिसमें कुल 26 प्रतिभागी शामिल हुए. लड़कियों का मैराथन दौड़ बावनबीघा स्टेशन रोड से गांधी चौक तक आयोजित किया गया. स्थानीय गांधी चौक पर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल आयोजन समिति ने बेमिसाल कार्य किया है. महात्मा गांधी की नीति सत्य, हिंसा और प्रेम से देश नहीं दुनिया आगे बढ़ रही है. महात्मा गांधी की नीतियों को मजबूत करना होगा. जात-पात से ऊपर उठकर इंसानियत को बढ़ावा देना है. इसलिए सभी को जाति से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित, इंसानियत हित में सोचना चाहिए. इस दौरान कनाडा से आये शिव प्रसाद गुप्ता, डॉ मनोज मीता, डॉ सुमन लता, डॉ योगेंद्र, डॉ कल्याणी मीणा, डॉ अनीता गुआ हेंब्रम, महेंद्र घोष, विद्रोह मित्रा, संजय शर्मा, फैयाज केसर, संजय कुमार मुर्मू, अलाउद्दीन अंसारी, अबू तालिब अंसारी, कुंदन कुमार भगत, पंकज पियूष, नरेश पटेल, अरुण निर्झर, एहतराम, महबूब अंसारी, शमसेर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel