21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाड़ी की डिक्की के नीचे बने बॉक्स में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, दो युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से अवैध शराब लेकर बिहार जा रही एक गाड़ी को पकड़ा, जिससे विभिन्न ब्रांड की 103 बोतल शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : सत्संग-भिरखीबाद पथ पर देवीपुर एम्स के समीप गुप्त सूचना पर देवघर पुलिस की एक विशेष टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल से अवैध शराब लेकर बिहार जा रही एक जायलो गाड़ी को पकड़ा, जिससे विभिन्न ब्रांड की 103 बोतल शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. अवैध शराब गाड़ी के पीछे डिक्की के नीचे बने बॉक्स में छिपाकर रखी गयी थी. वहीं आरोपितों के पास दो मोबाइल भी जब्त किये गये. इस संबंध में देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में पश्चिम बंगाल से अवैध शराब लेकर कुछ लोग एम्स के रास्ते बिहार जा रहे हैं. इसके बाद देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने भिरखीबाद के ओर से आ रही जायलो गाड़ी को एम्स के पास रुकने का इशारा किया. पुलिस बल को देख गाड़ी चालक तेजी से वाहन को भागने लगा. इसके बाद उक्त गाड़ी का पीछा कर पुलिस ने तिलजोरी मोड़ के पास उसे रोका. गाड़ी रूकते ही दो लोग उतरकर भागने लगे. भागते हुए दोनों व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. उक्त गाड़ी की तलाशी के क्रम में अलग-अलग कंपनी की कुल 103 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपित मदन कुमार महतो बिहार के दलसिंहसराय अंतर्गत पगड़ा के तथा राहुल कुमार समस्तीपुर के मयुदी नगर अंतर्गत कल्याणपुर गांव के रहनेवाले है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने बताया कि ये लोग बंगाल से अवैध शराब लेकर गाड़ी में छिपाकर बिहार ले जाते हैं, जहां दोगुनी कीमत में बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं. इस संदर्भ में देवीपुर थाना कांड संख्या 162/2024 बीएनएस की धारा- 274/275/292 व 47 (a) / 47 (e) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे सारवां इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, एसआई अजय सोय, रोहित कुमार दांगी, एएसआई पंचम कुमार शर्मा, भरत सिंह, पुलिसकर्मी मुन्नालाल पंडित, तारकेश्वर नाथ ईश्वर, बंशीलाल यादव शामिल थे.—————– – विभिन्न ब्रांड की 103 बोतल शराब जब्त -दोनों आरोपितों के खिलाफ देवीपुर थाने में प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel