प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के कोकहराजोरी मोड़ पर मंगलवार की दोपहर में ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के साधुजोर गांव निवासी मुकेश बास्की व आनंद बास्की घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोग व परिजनों ने इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक घर से अपनी बाइक टीवीएस अपाची पर सवार होकर जा रहा थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने सामने से बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन चालक व खलासी ट्रक छोड़ कर भाग रहा था. उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ उमेश पांडे जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने कमरे में बंद चालक व खलासी को बाहर निकाला. घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

