चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उक्त टूर्नामेंट में मनोज इलेवन, सागर इलेवन, जमुआ, जमनीटांड़ समेत कुल आठ टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच सागर इलेवन बनाम मनोज इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें आकर्षक मुकाबले में मनोज इलेवन ने 5 ओवर 3 बाल में ही मैच अपने कर लिया. वहीं दूसरी उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक ने किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलें और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें. कहा कि ग्रामीण प्रतिभा को उभरने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मौके पर अमित आनंद, सिंधु सिंह, रवींद्र भोक्ता, अभिषेक साह, अनूप भंडारी, युगल राय, सूरज स्वर्णकार समेत अन्य खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

