20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पर्स छिनतई करने वाले दोनों आरोपितों को भेजा जेल

सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव निवासी चिराउद्दीन अंसारी की पत्नी जैबुन बीबी से रुपये व मोबाइल भरे पर्स की झपटमारी मामले में गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कुंडा थाना क्षेत्र के घाटघर के समीप सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव निवासी चिराउद्दीन अंसारी की पत्नी जैबुन बीबी से रुपये व मोबाइल भरे पर्स की झपटमारी मामले में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में टेहुनियां निवासी अशोक यादव व दोनिहारी निवासी दशरथ यादव शामिल हैं. इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी कि दोनों आरोपितों ने पुलिस के सामने पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. आरोपित दशरथ के खिलाफ पूर्व से कुंडा थाने में आर्म्स एक्ट सहित दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना को लेकर जैबुन की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ कुंडा थाने में रुपये व मोबाइल छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के पूर्व जैबुन अपने देवर कलमुद्दीन अंसारी के साथ बाइक से देवघर कोर्ट आ रही थी. उसी क्रम में शनिवार सुबह करीब 10 बजे घाटघर के पास बदमाशों ने जैबुन के हाथ से नकद पांच हजार रुपये व मोबाइल भरे पर्स की छिनतई कर ली. घटना के बाद एक बदमाश रुपये व मोबाइल निकालकर पर्स फेंकते हुए जंगल की तरफ भाग निकला. उन लोगों के हो-हल्ला करने पर राहगीरों व स्थानीय लोग भी जंगल की तरफ दौड़े और आरोपित को खोजकर पकड़ लिया. साथ ही सड़क पर गिरे दूसरे आरोपित को भी पकड़कर कुंडा थाने को सूचना दी. मामले की जांच के लिए कुंडा व सारवां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. इस दौरान दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में जेबुन के हाथ की कलाई सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. वहीं उसके देवर कलमुद्दीन के घुटने में चोट लगी है. घटना के बाद घायल जैबुन व उसके देवर के अलावा चोटिल दोनों आरोपितों को कुंडा थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर इलाज भी कराया. वहीं बदमाशों की बाइक जब्त कर पुलिस कुंडा थाने ले आयी. हाइलाइट्स -कुंडा थानांतर्गत घाटघर के समीप चलती बाइक में महिला से पर्स की हुई थी झपटमारी – सारठ की रहनेवाली है महिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel