वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा स्थित बियर बार के पीछे 15 अगस्त की रात रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग और लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से गिरफ्तार कर देवघर लाया है. गिरफ्तार आरोपियों में बंधा बैजनाथपुर निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ धर्मेंद्र कुमार और पुष्पक सिंह उर्फ पुष्पक कुमार सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इनलोगों के पास से एक पिस्तौल और दो मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कुंडा थाना क्षेत्र के छिट करनीबाग न्यू कॉलोनी बैजनाथपुर निवासी नीतीश भारद्वाज ने रिखिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि वह 15 अगस्त की रात अपने साथी मुन्ना सिंह के साथ बाइक से मेदनीडीह निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था. उसी दौरान बंधा काली मंदिर के पास धर्मेंद्र यादव, पुष्पक सिंह, गंगा यादव और चार अन्य अज्ञात युवक बाइक व स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे और उसे घेर लिया था. आरोपियों ने मिलकर नीतीश पर हमला किया. धर्मेंद्र ने पहले उसकी सोने की चेन छीन ली और फिर जान से मारने की नीयत से गोली चलायी. गोली नीतीश को छूते हुए जमीन में जा धंसी. इसके बाद लगातार तीन राउंड फायरिंग की गयी. गनीमत रही कि नीतीश बाल-बाल बच गया. वहीं, पुष्पक सिंह ने उसकी जेब से 1100 रुपये भी निकाल लिये. प्राथमिकी के अनुसार, घटना के अगले दिन दोपहर में भी धर्मेंद्र यादव ने नीतीश को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. यहां तक कि वह घर तक पहुंच गया और जान लेने की चेतावनी दी थी. इस सिलसिले में रिखिया थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में तीन नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. देवघर पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार के जमुई जिले में छापेमारी कर धर्मेंद्र और पुष्पक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. हाइलाइट्स -बंधा गोलीकांड में दो आरोपी बिहार के जमुई से गिरफ्तार -पुलिस ने बरामद किये दो मोबाइल और एक पिस्तौल -जानलेवा फायरिंग में बाल-बाल बचे पीड़ित नीतीश -कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

