मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. इमरान अंसारी ने एक पौधे मां के नाम लगाया. उन्होंने कहा कि सभी को वर्ष में एक बार जरूर पौधा लगाना चाहिए. साथ ही उसकी देख-रेख करनी चाहिए. जब तक कि पौधा एक वृक्ष बन कर तैयार न हो जाये. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे भी अपने जन्मदिन के अवसर में एक पौधा अवश्य लगाये. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

