मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का फेस कैप्चर एप के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सेक्टर 1, 2, 3 व 4 की सेविका शामिल हुई. प्रशिक्षण के दौरान बताया कि पोषण ट्रैकर एप में सभी लाभार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए फेस कैप्चर तकनीक का उपयोग अनिवार्य होगा. इसके साथ ही लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. सभी सेविकाओं को इस प्रक्रिया में दक्ष बनाने के लिए सेक्टर वाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें लाभार्थियों की पहचान और चयन में किसी प्रकार की समस्या न हो. विभाग द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी सेविकाओं को इस तकनीक का सही उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाये. मौके पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, अंगनी बेक, सालंती हेंब्रम, टिंकू दास आदि समेत बड़ी संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

