वरीय संवाददाता, देवघर : भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से सोमवार को डायट भवन, जसीडीह में देवघर, देवीपुर, मोहनपुर और मधुपुर प्रखंड के 38 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना और बच्चों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है. फाउंडेशन ने बताया कि इस पहल के जरिये विद्यालय प्रमुखों के नेतृत्व को सशक्त करना, शिक्षकों को प्रशिक्षण देना, द टीचर एप जैसे डिजिटल साधन उपलब्ध कराना, खेल व गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास को प्राथमिकता देना और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना प्रमुख लक्ष्य है. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कापरी और डायट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को मार्गदर्शन किया व परियोजना की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की. कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना समन्वयक हीरा पाठक ने किया. मौके पर फाउंडेशन के मैनेजर स्टेट पार्टनरशिप बांधव कुमार, शाश्वत कुमार, अभिषेक कुमार, ह्रितदीप कोले और अरुण उपाध्याय मौजूद रहे. हाइलाइट्स जिले के 38 प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

