संवाददाता, देवघर . सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के सीएचओ को वैक्टर जनित रोग नियंत्रण करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ जुगल किशोर चौधरी ने की. उन्होंने सभी सीएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत गांव में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सर्विलेंस करें, साथ ही जांच के बाद पाये गये पॉजिटिव मरीजों का पूर्ण रूप से इलाज सुनिश्चित करें. वहीं प्रशिक्षण के दौरान जिला भीबीडी पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार यादव, एम्स के डाॅ बिजीत विश्वास, जिला भीबीडी सलाहकार डाॅ गणेश कुमार यादव व डॉ मनीष शेखर ने संयुक्त रूप से पीपीटी के माध्यम से वेक्टर जनित रोगों से बचाव व नियंत्रण के साथ इसके प्रसारण को रोकने के विभिन्न उपायों, इलाज, दवाओं के बारे में बताया. इसके अलावा एमएमडीपी किट, एमसीआर चप्पल संबंधित जानकारी दी गयी. इसके अलावा इन सभी बीमारियों के लक्षण के आधार पर पहचान कर जांच के बारे में बताया गया, साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम रिपोर्ट करने को कहा गया. इसके अलावा भी कई प्रकार की जानकारियां दी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

