9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दो बाइक टकराये, अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के राजाडीह चौक के समीप गुरुवार की रात को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक हीरो पेंशन प्रो के चालक की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के राजाडीह चौक के समीप गुरुवार की रात को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक हीरो पेंशन प्रो के चालक की मौत हो गयी. शव की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा निवासी 56 वर्षीय शंकर दास के रूप में हुई है. अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. घटना की सूचना थाना को मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मृतक देवघर के अस्पताल में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के बाद अपनी बाइक हीरो पेंशन प्रो पर सवार होकर अपनी समधी देवीपुर थाना क्षेत्र के सूर्याबांधी गांव जा रहा था, जो अपने समधी के घर तिलक समारोह में जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थान पर सामने से तेज व लापरवाही गति से आ रही हीरो स्पलेंडर प्लस जेएच 15एएम 1126 के चालक ने धक्का मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ उमेश पांडे जवान के साथ पहुंचे और घायल को उठा कर अस्पताल ले गये, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की जानकारी मृतक के दामाद पथरहट्टा ओपी क्षेत्र के छाताकुरुम निवासी चुन्नु कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य को मिलने के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने एक बाइक को जब्त कर थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel