मधुपुर . थाना क्षेत्र के मिसरना गांव से अपहृत 65 वर्षीय कमली देवी का सिर पुलिस ने गुरुवार को काफी मशक्कत के बाद गौरी पहाड़ी के पत्थर खदान से बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि ट्यूब के सहारे तैराकों ने शव को निकाला है. इस दौरान घटनास्थल पर इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता समेत पुलिस टीम घंटों कैंप करते रही. विदित हो कि मिसरना में अंधविश्वास में महिला का अपहरण 27 नंवबर को गांव के ही कुछ लोगों ने कर लिया था. घटना को लेकर महिला की पुत्री ललिता देवी ने मधुपुर थाना में हत्या की आशंका जताते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने 30 नवंबर को एनएडीआरएफ की मदद से गौरी पहाड़ी की खदान से महिला की सिर कटी लाश को बरामद किया था. इस दौरान घंटों तलाश के बाद सिर नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को अलग- अलग हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बीच महिला के सिर को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि डायन होने का आरोप लगाते हुए आरोपित कमली देवी को घर से खींचकर अपहरण कर लिया गया था. कमली देवी के पड़ोस में एक 14 वर्षीय किशोर को अकास्मिक मौत हुई थी. 27 नवंबर को उसका श्राद्ध कर्म था. उस भोज में आरोपित कमली देवी को जबरन ले जाने के लिए अपहरण कर ले जाया गया था. उसके बाद से ही वह लापता थी. मामले में मृतका कमली देवी की बेटी सारवां थाना क्षेत्र के खरकना गांव निवासी ललिता देवी ने मिसरना के लखन मंडल, गिरिश मंडल व उसकी पत्नी, अनिल मंडल, बजवा देवी, रेखा देवी, भागीरथ मंडल, मालती देब्या समेत अन्य 10 – 11 लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

