वरीय संवाददाता, देवघर : शादी का सीजन शुरू होते ही देवघर शहर में देर रात तक डीजे बजाने का सिलसिला शुरू हो गया है. देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर खुलेआम सड़क अवरुद्ध कर लोग भोजपुरिया गानों की धुन पर थिरकते हैं. इससे आमजनों की जहां नींद खराब हो रही है, वहीं रात में भी शहर की सड़कों पर जाम का नजारा दिखता है. खुलेआम बीच सड़क पर डीजे गाड़ी रोककर बाराती घंटों थिरकते हैं और उनलोगों के पीछे गाड़ियों की लाइन लगी रहती है. ऐसे ही देर रात तक खुलेआम बज रहे तीन डीजे गाड़ियों को नगर पुलिस द्वारा जब्त कर थाना लाया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक डीजे गाड़ी टावर चौक के समीप, दूसरी डीजे गाड़ी कोर्ट रोड में एलआइसी मोड़ के आगे एक धर्मशाला के सामने से व तीसरी डीजे गाड़ी बाजला चौक के पास से जब्त की है. तीनों डीजे गाड़ियों को थाने में रखकर पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है. जानकारी हो कि रामनवमी के दौरान दो अखाड़ा वालों द्वारा डीजे बजाने के कारण नगर थाने में केस हो चुका है. वहीं रामनवमी में ही मधुपुर के एक समारोह में डीजे बजाने को लेकर एक राजनीतिक पार्टी के नेता समेत अन्य पर भी वहां के थाने में केस हुआ है. हाइलाइट्स -रामनवमी में दो अखाड़ा वालों पर डीजे बजाने के कारण हो चुका है केस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

