चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत गिरजा ए कांटा में कोयला लोड व खाली वाहनों के माप-तौल के लिए गाड़ियों की होड़ से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. ट्रक चालकों के द्वारा पहले कांटा कराने की जल्दबाजी के कारण पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है. इससे विद्यार्थियों, राजगीरों और कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सुबह से दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे राहगीरों को आवागमन में मुश्किल होती है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि वजन कराने के दौरान कांटा परिसर में हंगामा व वाद-विवाद की स्थिति बनती रहती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रबंधन के द्वारा कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं की जाती है. यह भी बताया जाता है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है. सड़क पर ट्रकों को कतारबद्ध करने के लिए न तो सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती है और न ही सीआईएसएफ की उपस्थिति रहती है, जिससे ट्रकों को बेतरतीब ढंग से लगाया जाता है. जिससे विवाद का खतरा हमेशा बना रहता है. वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि कोलियरी प्रबंधन तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाए, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कर्मियों की नियुक्ति हो और डिजिटल सिस्टम को मजबूत की जाय. अन्यथा किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

