मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारों में जल संकट गहरा गया है. विद्यालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अध्ययनरत छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंधन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में विद्यालय सचिव प्रभाकर मिश्रा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुन्ना मंडल, आइटीसी शिक्षक गणेश मंडल एवं सहायक अध्यापक प्रहलाद मंडल ने बताया कि विद्यालय परिसर में मौजूद एकमात्र बोरिंग केवल बरसात के महीनों अगस्त से नवंबर तक ही पानी देता है. इसके बाद पूरी तरह सूख जाता है. पानी की अनुपलब्धता के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन तैयार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जबकि स्कूली छात्रों को अपने घरों या गांव के अन्य चापानलों से बोतल में पानी भरकर विद्यालय लाना पड़ता है. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस जल संकट से निजात पाने का एकमात्र उपाय विद्यालय परिसर में डीप बोरिंग कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

