मधुपुर. कुंभ मेंला में जा रहे रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व रेल प्रशासन की टीम की ओर से मंगलवार को स्टेशन परिसर में यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान एसडीओ राजीव कुमार ने स्टेशन परिसर में घूम घूमकर यात्रियों से जानकारी लिया. उन्होंने रेल यात्रियों से कहा कि वे सुरक्षित सफर करें. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला जा रहे श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जा रही है. ज्यादा भीड़ होने पर ट्रेन छोड़ दें. दूसरी ट्रेन का इंतजार कर सफर करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व रेल प्रशासन के माध्यम से कुंभ मेला में जा रहे श्रद्धालुओं के बीच जागरूक किया जायेगा, जिससे लोग सुरक्षित यात्रा कर सके. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, धर्मेंद्र प्रसाद समेत आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे. ——————— जिला प्रशासन व रेलवे की टीम ने कुंभ मेला में जा रहे यात्रियों को किया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है