9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देशभक्ति से ओत-प्रोत होगा कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित

15 अगस्त को केकेएन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा. स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारी संबंधित विभाग समय से पहले पूर्ण कर लें.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : 15 अगस्त को केकेएन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा. स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारी संबंधित विभाग समय से पहले पूर्ण कर लें. समारोह के सफल संचालन के लिए परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान, विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहणालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक में संबंधित विभाग के अफसरों को दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करें

डीसी ने नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ व सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा की साफ-सफाई करवायें. सुबह आयोजित होने वाली प्रभात फेरी एवं शाम को देशभक्ति पर आधारित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम कैसे बेहतर हो, सुनिश्चित करें. उन्होंने सारे कार्यक्रमों को देशभक्ति से ओत-प्रोत रखने की बात कही.

समारोह स्थल को सुसज्जित करें, बिजली निर्बाध रहे

डीसी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करें. मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करें. मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, डीटीओ, एनडीसी, गोपनीय पदाधिकारी, डीपीआरओ, डीएसओ, उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी, हेडक्वाटर डीएसपी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel